All-rounder Ben Stokes of the England cricket team was injured in the first match of Rajasthan Royals during IPL 2021, he broke his finger in an attempt to catch the catch of Chris Gayle, after which he was out of IPL 2021, However, IPL 2021 was also postponed due to Corona pendemic and assessment is being done that it can be conducted before or after T20 WC. But there has been a ruckus about the statement made by Ben Stokes about the IPL, he has said that if the remaining matches of the IPL are held, then he will not be able to participate even after getting fit.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर Ben Stokes IPL 2021 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के पहले ही मैच में चोटिल हो गए थे, क्रिस गेल का कैच लपकने की कोशिश में उन्होने अपनी उंगली तोड़ ली थी, इसके बाद वो आईपीएल 2021 से बाहर हो गए थे, हालांकि आइपीएल 2021 भी कोरोना महामारी की वजह से बीच में ही स्थगित कर दिया गया था और आकलन लगाए जा रहा जा रहा है कि इसका आयोजन T20 WC से पहले या बाद में किया जा सकता है। लेकिन आईपीएल को लेकर बेन स्टोक्स ने जो बयान दिया है उसको लेकर बवाल मचना शुरु हो गया, उन्होने कहा है की अगर आइपीएल के बाकी बचे मुकाबलों का आयोजन किया जाता है तो वो फिट होने के बाद भी इसमें हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
#IPL2021 #BenStokes #RR